Wednesday, July 27, 2011

त'अर्रुफ़ : मजाज़ लखनवी


ख़ूब पहचान लो असरार हूँ मैं|
जिन्स-ए-उल्फ़त का तलबग़ार हूँ मैं|

इश्क़ ही इश्क़ है दुनिया मेरी,
फ़ितना-ए-अक़्ल से बेज़ार हूँ मैं|

छेड़ती है जिसे मिज़राब-ए-अलम,
साज़-ए-फ़ितरत का वही तार हूँ मैं|

ऐब जो हाफ़िज़-ओ-ख़य्याम में था,
हाँ कुछ इस का भी गुनहगार हूँ मैं|

ज़िन्दगी क्या है गुनाह-ए-आदम,
ज़िन्दगी है तो गुनहगार हूँ मैं|

मेरी बातों में मसीहाई है,
लोग कहते हैं कि बीमार हूँ मैं|

एक लपकता हुआ शोला हूँ मैं,
एक चलती हुई तलवार हूँ मैं|

Tuesday, July 26, 2011

साथ चलते आ रहे हैं पास आ सकते नहीं : बशीर बद्र


साथ चलते आ रहे हैं पास आ सकते नहीं
इक नदी के दो किनारों को मिला सकते नहीं

देने वाले ने दिया सब कुछ अजब अंदाज से
सामने दुनिया पड़ी है और उठा सकते नहीं

इस की भी मजबूरियाँ हैं, मेरी भी मजबूरियाँ हैं
रोज मिलते हैं मगर घर में बता सकते नहीं

आदमी क्या है गुजरते वक्त की तसवीर है
जाने वाले को सदा देकर बुला सकते नहीं

किस ने किस का नाम ईंट पे लिखा है खून से
इश्तिहारों से ये दीवारें छुपा सकते नहीं

उस की यादों से महकने लगता है सारा बदन
प्यार की खुशबू को सीने में छुपा सकते नहीं

राज जब सीने से बाहर हो गया अपना कहाँ
रेत पे बिखरे हुए आँसू उठा सकते नहीं

शहर में रहते हुए हमको जमाना हो गया
कौन रहता है कहाँ कुछ भी बता सकते नहीं

पत्थरों के बर्तनों में आँसू को क्या रखें
फूल को लफ्जों के गमलों में खिला सकते नहीं

Sunday, July 24, 2011

सौ बार चमन महका सौ बार बहार आई : सूफी गुलाम मुस्तफा तबस्सुम


सौ बार चमन महका सौ बार बहार आई
दुनिया की वही रौनक दिल की वही तन्हाई

हर दर्द-इ-मुहब्बत से उलझा है गम-इ-हस्ती
क्या क्या हमें याद आया जब याद तेरी आई

देखे है बहुत हम ने हंगामे मुहब्बत के
आगाज़ भी रुसवाई अंजाम भी रुसवाई


ये बज़्म-इ-मुहब्बत है इस बज़्म-इ-मुहब्बत में
दीवाने भी सौदाई फर्जाने भी सौदाई

दिल जलेगा तो ज़माने में उजाला होगा : प्रेम वार्बर्तोनी


दिल जलेगा तो ज़माने में उजाला होगा
हुस्न ज़र्रो का सितारों से निराला होगा

कौन जाने ये मोहब्बत की सज़ा है के सिला
हम किनारे पे भी पहुंचे तो किनारा न मिला
बुझ गया चाँद किसी दर्द भरे दिल की तरह
रात का रंग अभी और भी काला होगा

देखना रोयेगी फ़रियाद करेगी दुनिया
हम न होंगे तो हमें याद करेगी दुनिया
अपने जीने की अदा भी अनोखी सब से
अपने मरने का भी अंदाज़ निराला होगा

न सोचा न समझा न सीखा न जाना : मीर तक़ी 'मीर'


न सोचा न समझा न सीखा न जाना
मुझे आ गया ख़ुदबख़ुद दिल लगाना
ज़रा देख कर अपना जल्वा दिखाना
सिमट कर यहीं आ न जाये ज़माना
ज़ुबाँ पर लगी हैं वफ़ाओं कि मुहरें
ख़मोशी मेरी कह रही है फ़साना
गुलों तक लगायी तो आसाँ है लेकिन
है दुशवार काँटों से दामन बचाना
करो लाख तुम मातम-ए-नौजवानी
प 'मीर' अब नहीं आयेगा वोह ज़माना

Thursday, July 21, 2011

मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं : बशीर बद्र


मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं
हाये मौसम की तरह दोस्त बदल जाते हैं

हम अभी तक हैं गिरफ़्तार-ए-मुहब्बत यारो
ठोकरें खा के सुना था कि सम्भल जाते हैं

ये कभी अपनी जफ़ा पर न हुआ शर्मिन्दा
हम समझते रहे पत्थर भी पिघल जाते हैं

उम्र भर जिनकी वफ़ाओं पे भरोसा कीजे
वक़्त पड़ने पे वही लोग बदल जाते हैं

परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता: बशीर बद्र


परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता
किसी भी आईने में देर तक चेहरा नहीं रहता
बडे लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहां दरिया समन्दर में मिले, दरिया नहीं रहता
हजारों शेर मेरे सो गये कागज की कब्रों में
अजब मां हूं कोई बच्चा मेरा ज़िन्दा नहीं रहता
तुम्हारा शहर तो बिल्कुल नये अन्दाज वाला है
हमारे शहर में भी अब कोई हमसा नहीं रहता
मोहब्बत एक खुशबू है, हमेशा साथ रहती है
कोई इन्सान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता
कोई बादल हरे मौसम का फ़िर ऐलान करता है
ख़िज़ा के बाग में जब एक भी पत्ता नहीं रहता

कभी यूँ भी आ मेरी आँख में के मेरी नज़र को ख़बर न हो : बशीर बद्र


कभी यूँ भी आ मेरी आँख में के मेरी नज़र को ख़बर न हो
मुझे एक रात नवाज़ दे मगर उसके बाद सहर न हो

वो बड़ा रहीम-ओ-करीम है मुझे ये सिफ़त भी अता करे
तुझे भूलने की दुआ करूँ तो दुआ में मेरी असर न हो

मेरे बाज़ुओं में थकी-थकी, अभी महव-ए-ख़्वाब है चांदनी
न उठे सितारों की पालकी, अभी आहटों का गुज़र न हो

ये ग़ज़ल कि जैसे हिरन की आँखों में पिछली रात की चांदनी
न बुझे ख़राबे की रोशनी, कभी बेचिराग़ ये घर न हो

वो फ़िराक़ हो या विसाल हो, तेरी याद महकेगी एक दिन
वो गुलाब बन के खिलेगा क्या, जो चिराग़ बन के जला न हो

कभी धूप दे, कभी बदलियाँ, दिल-ओ-जाँ से दोनों क़ुबूल हैं
मगर उस नगर में न क़ैद कर जहाँ ज़िन्दगी की हवा न हो

कभी दिन की धूप में झूम के कभी शब के फूल को चूम के
यूँ ही साथ साथ चलें सदा कभी ख़त्म अपना सफ़र न हो

मेरे पास मेरे हबीब आ ज़रा और दिल के क़रीब आ
तुझे धड़कनों में बसा लूँ मैं के बिछड़ने का कोई डर न हो

यूँ ही बेसबब न फिरा करो : बशीर बद्र


यूँ ही बे-सबब न फिरा करो, कोई शाम घर में भी रहा करो
वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है, उसे चुपके-चुपके पढ़ा करो

कोई हाथ भी न मिलाएगा, जो गले मिलोगे तपाक से
ये नये मिज़ाज का शहर है, ज़रा फ़ासले से मिला करो

अभी राह में कई मोड़ हैं, कोई आयेगा कोई जायेगा
तुम्हें जिसने दिल से भुला दिया, उसे भूलने की दुआ करो

मुझे इश्तहार-सी लगती हैं, ये मोहब्बतों की कहानियाँ
जो कहा नहीं वो सुना करो, जो सुना नहीं वो कहा करो

कभी हुस्न-ए-पर्दानशीं भी हो ज़रा आशिक़ाना लिबास में
जो मैं बन-सँवर के कहीं चलूँ, मेरे साथ तुम भी चला करो

ये ख़िज़ाँ की ज़र्द-सी शाम में, जो उदास पेड़ के पास है
ये तुम्हारे घर की बहार है, इसे आँसुओं से हरा करो

नहीं बे-हिजाब वो चाँद-सा कि नज़र का कोई असर नहीं
उसे इतनी गर्मी-ए-शौक़ से बड़ी देर तक न तका करो

Monday, July 11, 2011

कठिन है राहगुज़र थोड़ी दूर साथ चलो / अहमद फ़राज़

कठिन है राहगुज़र थोड़ी दूर साथ चलो
बहुत बड़ा है सफ़र थोड़ी दूर साथ चालो

तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है
मैं जानता हूँ मगर थोड़ी दूर साथ चलो

नशे में चूर हूँ मैं भी तुम्हें भी होश नहीं
बड़ा मज़ा हो अगर थोड़ी दूर साथ चलो

ये एक शब की मुलाक़ात भी ग़नीमत है
किसे है कल की ख़बर थोड़ी दूर साथ चलो

अभी तो जाग रहे हैं चिराग़ राहों के
अभी है दूर सहर थोड़ी दूर साथ चलो

तवाफ़-ए-मन्ज़िल-ए-जानाँ हमें भी करना है
"फ़राज़" तुम भी अगर थोड़ी दूर साथ चलो

इस से पहले कि बेवफ़ा हो जाएँ / अहमद फ़राज़

इस से पहले कि बेवफ़ा हो जाएँ
क्यूँ न ए दोस्त हम जुदा हो जाएँ

तू भी हीरे से बन गया पत्थर
हम भी कल जाने क्या से क्या हो जाएँ

हम भी मजबूरियों का उज़्र करें
फिर कहीं और मुब्तिला हो जाएँ

अब के गर तू मिले तो हम तुझसे
ऐसे लिपटें तेरी क़बा हो जाएँ

बंदगी हमने छोड़ दी फ़राज़
क्या करें लोग जब ख़ुदा हो जाएँ

जनतन्त्र का जन्म / रामधारी सिंह "दिनकर"

सदियों की ठंढी-बुझी राख सुगबुगा उठी, 
मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है; 
दो राह,समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो, 
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है। 

जनता?हां,मिट्टी की अबोध मूरतें वही, 
जाडे-पाले की कसक सदा सहनेवाली, 
जब अंग-अंग में लगे सांप हो चुस रहे 
तब भी न कभी मुंह खोल दर्द कहनेवाली।
 
जनता?हां,लंबी - बडी जीभ की वही कसम, 
"जनता,सचमुच ही, बडी वेदना सहती है।" 
"सो ठीक,मगर,आखिर,इस पर जनमत क्या है?" 
'है प्रश्न गूढ़ जनता इस पर क्या कहती है?"
 
मानो,जनता ही फूल जिसे अहसास नहीं, 
जब चाहो तभी उतार सजा लो दोनों में; 
अथवा कोई दूधमुंही जिसे बहलाने के 
जन्तर-मन्तर सीमित हों चार खिलौनों में।

लेकिन होता भूडोल, बवंडर उठते हैं, 
जनता जब कोपाकुल हो भृकुटि चढाती है; 
दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो, 
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।
 
हुंकारों से महलों की नींव उखड़ जाती, 
सांसों के बल से ताज हवा में उड़ता है, 
जनता की रोके राह,समय में ताव कहां? 
वह जिधर चाहती,काल उधर ही मुड़ता है। 

अब्दों, शताब्दियों, सहस्त्राब्द का अंधकार 
बीता;गवाक्ष अंबर के दहके जाते हैं; 
यह और नहीं कोई,जनता के स्वप्न अजय 
चीरते तिमिर का वक्ष उमड़ते जाते हैं। 

सब से विराट जनतंत्र जगत का आ पहुंचा, 
तैंतीस कोटि-हित सिंहासन तय करो 
अभिषेक आज राजा का नहीं,प्रजा का है, 
तैंतीस कोटि जनता के सिर पर मुकुट धरो। 

आरती लिये तू किसे ढूंढता है मूरख, 
मन्दिरों, राजप्रासादों में, तहखानों में? 
देवता कहीं सड़कों पर गिट्टी तोड़ रहे, 
देवता मिलेंगे खेतों में, खलिहानों में। 

फावड़े और हल राजदण्ड बनने को हैं, 
धूसरता सोने से श्रृंगार सजाती है; 
दो राह,समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो, 
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है। 

Sunday, July 10, 2011

सुन ली जो ख़ुदा ने वो दुआ तुम तो नहीं हो / बशीर बद्र

सुन ली जो ख़ुदा ने वो दुआ तुम तो नहीं हो
दरवाज़े पे दस्तक की सदा तुम तो नहीं हो

सिमटी हुई शर्माई हुई रात की रानी
सोई हुई कलियों की हया तुम तो नहीं हो

महसूस किया तुम को तो गीली हुई पलकें
भीगे हुये मौसम की अदा तुम तो नहीं हो

इन अजनबी राहों में नहीं कोई भी मेरा
किस ने मुझे यूँ अपना कहा तुम तो नहीं हो

ख़ुदा हम को ऐसी ख़ुदाई न दे / बशीर बद्र

ख़ुदा हम को ऐसी ख़ुदाई न दे
कि अपने सिवा कुछ दिखाई न दे

ख़तावार समझेगी दुनिया तुझे
अब इतनी भी ज़्यादा सफ़ाई न दे

हँसो आज इतना कि इस शोर में
सदा सिसकियों की सुनाई न दे

अभी तो बदन में लहू है बहुत
कलम छीन ले रोशनाई न दे

मुझे अपनी चादर से यूँ ढाँप लो
ज़मीं आसमाँ कुछ दिखाई न दे

ग़ुलामी को बरकत समझने लगें
असीरों को ऐसी रिहाई न दे

मुझे ऐसी जन्नत नहीं चाहिए
जहाँ से मदीना दिखाई न दे

मैं अश्कों से नाम-ए-मुहम्मद लिखूँ
क़लम छीन ले रोशनाई न दे

ख़ुदा ऐसे इरफ़ान का नाम है
रहे सामने और दिखाई न दे

आरज़ूएं हज़ार रखते हैं / मीर तक़ी 'मीर'

आरज़ूएं हज़ार रखते हैं
तो भी हम दिल को मार रखते हैं
बर्क़ कम हौसला है हम भी तो
दिल एक बेक़रार रखते हैं
ग़ैर है मूराद-ए-इनायत हाए
हम भी तो तुम से प्यार रखते हैं
न निगाह न पयाम न वादा
नाम को हम भी यार रखते हैं
हम से ख़ुश ज़म-ज़मा कहाँ यूँ तो
लब-ओ-लहजा हज़ार रखते हैं
छोटे दिल के हैं बुताँ मशहूर
बस यही ऐतबार रखते हैं
फिर भी करते हैं "मीर" साहिब इश्क़
हैं जवाँ इख़्तियार रखते हैं

हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा : निदा फ़ाज़ली

हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा 
मैं ही कश्ती हूँ मुझी में है समंदर मेरा 

किससे पूछूँ कि कहाँ गुम हूँ बरसों से 
हर जगह ढूँढता फिरता है मुझे घर मेरा 

एक से हो गए मौसमों के चेहरे सारे 
मेरी आँखों से कहीं खो गया मंज़र मेरा 

मुद्दतें बीत गईं ख़्वाब सुहाना देखे 
जागता रहता है हर नींद में बिस्तर मेरा 

आईना देखके निकला था मैं घर से बाहर 
आज तक हाथ में महफ़ूज़ है पत्थर मेरा

Saturday, July 9, 2011

कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी : बशीर बद्र

कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी,
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता।

तुम मेरी ज़िन्दगी हो, ये सच है,
ज़िन्दगी का मगर भरोसा क्या।

जी बहुत चाहता है सच बोलें,
क्या करें हौसला नहीं होता।

वो चाँदनी का बदन खुशबुओं का साया है,
बहुत अज़ीज़ हमें है मगर पराया है।

तुम अभी शहर में क्या नए आए हो,
रुक गए राह में हादसा देख कर।

वो इत्रदान सा लहज़ा मेरे बुजुर्गों का,
रची बसी हुई उर्दू ज़बान की ख़ुशबू। 

दास्ताँ-इ-गम-इ-दिल उनको सुनाई न गई : जिगर मोरादाबादी

दास्ताँ-इ-गम-इ-दिल उनको सुनाई न गई
बात बिगड़ी थी कुछ ऎसी की बनाई न गई
सब को हम भूल गए जोश-इ-जुनू इ लेकिन
एक तेरी याद थी ऎसी की भुलाई न गई
इश्क पर कुछ न चला दीदा-इ-तर का जादू
उसने जो आग लगा दी वो बुझाई न गई
क्या उठायेगी सबा ख़ाक मेरी उस दर से
ये क़यामत तो खुद उन से भी उठाई न गई

हम को किसके गम ने मारा ये कहानी फिर सही : मसरूर अनवर

हम को किसके गम ने मारा ये कहानी फिर सही
किसने तोड़ा दिल हमारा ये कहानी फिर सही
दिल के लुटाने का सबब पूछो न सब के सामने
नाम आयेगा तुम्हारा ये कहानी फिर सही
नफरतो के तीर खा कर दोस्तों के शहर में
हम ने किस किस को पुकारा ये कहानी फिर सही
क्या बताये प्यार की बाजी वफ़ा की राह में
कौन जीता कौन हारा ये कहानी फिर सही

मंजिल न दे चराग न दे हौसला तो दे : रना सहरी

मंजिल न दे चराग न दे हौसला तो दे
तिनके का ही सही तू मगर आसरा तो दे

मै ने ये कब कहा के मेरे हक में हो जवाब
लेकिन खामोश क्यू है टू कोई फैसला तो दे

बरसों मई तेरे नाम पे खाता रहा फरेब
मेरे खुदा कहा है टू अपना पता तो दे

बेशक मेरे नसीब पे रख अपना इख्तियार
लेकिन मेरे नसीब में क्या है बता तो दे

Tuesday, July 5, 2011

न किसी की आँख का नूर हू न किसी के दिल का करार हू - बहादुर शाह ज़फर


न किसी की आँख का नूर हू न किसी के दिल का करार हू
जो किसी के काम न आ सके  मै वो एक मुश्त-इ-गुबार हू

न तो  मै किसी का हबीब हू न तो  मै किसी का रकीब हू
जो बिगड़ गया वो नसीब हू जो उजाड़ गया वो दयार हू

मेरा रंग-रूप बिगड़ गया मेरा यार मुझ से बिछाद गया
जो चमन फिजा में उजाड़ गया मई उसी की फसल-इ-बहार हू

पाए फातेहा कोई आये क्यू कोई चार फूल चदाये क्यू
कोई आके शम्मा जलाए क्यू  मै वो बेकसी का मज़ार हू

 मै नही हू नगमा-इ-जा_फिशा मुझे सुन के को_ई करेगा क्या
 मै बड़े बरोग की हू सदा मैं बड़े दुःख की पुकार हू

अब तो उठ सकता नही आँखों से बार-ऐ-इंतज़ार- हसरत मोहनी

अब तो उठ सकता नही आँखों से बार-ऐ-इंतज़ार
किस तरह काटे कोई लेल-ओ-नहार-ऐ-इंतज़ार

उन की उल्फत का यकी हो उन के आने की उम्मीद
हो ये दोनों सूरते तब है बहार-ऐ-इंतज़ार

मेरी आहे ना_रसा मेरी दुआए ना_कुबूल
या इलाही क्या करू मई शर्म_सार-ऐ-इंतज़ार

उन के ख़त की आरजू है उन के आमद का ख़याल
किस क़दर फैला हुआ है कारोबार-इ-इंतज़ार

Saturday, July 2, 2011

अश्क आँखों में कब नही आता : मीर ताकी मीर


अश्क आँखों में कब नही आता
लहू आता है जब नही आता
होश जाता नही रहा लेकिन
जब वो आता है तब नही आता
दिल से रुखसत हुई कोई ख्वाहिश
गिरिया कुछ बे-सबब नही आता
इश्क का हौसला है शर्त वरना
बात का किस को दहब नही आता
जी में क्या-क्या है अपने ऐ हमदम
हर सुखन टा बा-लैब नही आता